दोस्तों किसी के हाव भाव और तौर तरीके उसके बोलचाल पे भी बहुत प्रभाव डालते हैं. इस पोस्ट में I am fine meaning in Hindi या आई ऍम फाइन मीनिंग इन हिंदी इसी के बारे में इस पुरे जानकारी भरे पोस्ट में बतानेवाले हैं। इतना ही नहीं I am fine की तरह के और भी बहुत से ऐसे English वाक्य हैं जिनको जानने के लिए अक्सर बहुत से लोग निरंतर Internet पे खोजते रहते हैं उनके बारे में भी बताने वाले हैं।अगर अपनी भाषा को जितना सुदृण रखेंगे लोग उतना ही आपको और व्यवहार को पसंद करेंगे. इसी I am fine की तरह आजकल हिंदी बोलचाल की भाषा में भी बहुत से इंग्लिश शब्द का उपयोग कर लेते हैं.
जैसे की अगर हम किसी को I am fine बोलते हैं लेकिन इसका क्या मतलब होता है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि इसमें हम I am fine के मतलब के साथ साथ और भी कुछ अतिरिक्त जानकारियां देनेवाले हैं जिससे आपको कुछ सीखने को मिल सकता है.
I am fine meaning in Hindi
इस लेख में I am fine का मतलब Hindi में | I am fine means in Hindi | I am fine ka matlab Hindi me
अपने ज्ञान को और भी ज्यादा बढाने के लिए इस article को पूरा पढ़े क्योकि I am fine meaning in Hindi की जानकारी के साथ साथ और भी English के जरुरी वाक्यों के बारे में बताया है। I am fine meaning से सम्बन्धित और भी वाक्य हैं जिनके बारे में हमने इस पोस्ट में दरसाया है। और यदि आपको ये I am fine meaning in Hindi पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों या अपने करीबियों को भी जरुर शेयर करे ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके।
इस सब्द यानि I am fine को लोग किस किस समय बोलचाल की भाषा में उपयोग करते हैं उसको जानना जरुरी है। इसका उपयोग लोग उस समय बोलचाल की भाषा या वार्तालाब के समय में बोलते हैं जब दूसरे को बताना चाहते हैं कि मैं अच्छा हूँ I am fine,
English : I am fine
हिन्दी मतलब : मैं ठीक हूं
I am fine जुड़े कुछ वाक्य हैं जो अक्सर हम बोलचाल की भाषा में उपयोग कर लेते हैं उसको मैंने नीचे दर्शाया है.
- I was sick for a long time now I am fine -काफी दिनों से मैं बीमार था अब मैं ठीक हूँ -Kafi dino se mai bimar tha ab mai thik hun
- you asked my condition thank you i am fine now – आपने मेरी हालत पूछी, धन्यवाद मैं अब ठीक हूँ – Aapne meri halat puchi, Dhanybad mai thik hun.
- You were hurt yesterday but I am fine – कल तो काफी चोट आ गयी थी तुम्हे लेकिन मै तो ठीक हूँ – Kal to kafi chot aa gayi thi tumhe lekin mai to thik hun
Read more:
- Nothing special meaning in Hindi- नथिंग स्पेशल मीनिंग इन हिंदी
- God bless you meaning in Hindi
- Crush Meaning in Hindi – क्रश मीनिंग इन हिंदी
- PHD full form
मुझे उम्मीद है विशेष रूप से I am fine meaning in Hindi पे बनाया गया आर्टिकल आप लोगो को जरुर पसंद आया होगा. इस आर्टिकल में आई ऍम फाइन मीनिंग इन हिंदी से जुडी जानकारी के साथ और भी ऐसे बहुत से English के वाक्य हैं जो हम अपने जीवन में हमेसा बोलचाल की भाषा में उपयोग करते हैं. इसमे मैंने बहुत ही सरलता और आसानी से समझाने की कोसिस की है. अगर ये पोस्ट आप लोगों को पसंद आया हो तो दूसरों के साथ जरुर शेयर करें. मेरा पोस्ट पढ़ने के लिए आप लोग का बहुत धन्यबाद।