दोस्तों किसी के हाव भाव और तौर तरीके उसके बोलचाल पे भी बहुत प्रभाव डालते हैं. इस पोस्ट में however meaning in Hindi या हाउएवर मीनिंग इन हिंदी इसी के बारे में इस पुरे जानकारी भरे पोस्ट में बतानेवाले हैं। इतना ही नहीं I am fine की तरह के और भी बहुत से ऐसे English वाक्य हैं जिनको जानने के लिए अक्सर बहुत से लोग निरंतर Internet पे खोजते रहते हैं उनके बारे में भी बताने वाले हैं।अगर अपनी भाषा को जितना सुदृण रखेंगे लोग उतना ही आपको और व्यवहार को पसंद करेंगे. इसी however की तरह आजकल हिंदी बोलचाल की भाषा में भी बहुत से इंग्लिश शब्द का उपयोग कर लेते हैं.
जैसे की अगर हम किसी को I am fine बोलते हैं लेकिन इसका क्या मतलब होता है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि इसमें हम I am fine के मतलब के साथ साथ और भी कुछ अतिरिक्त जानकारियां देनेवाले हैं जिससे आपको कुछ सीखने को मिल सकता है.
इस लेख में however का मतलब Hindi में |however means in Hindi |however ka matlab Hindi me
अपने ज्ञान को और भी ज्यादा बढाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े क्योकि however meaning in Hindi की जानकारी के साथ साथ और भी English के जरुरी वाक्यों के बारे में बताया है। however meaning से सम्बन्धित और भी वाक्य हैं जिनके बारे में हमने इस पोस्ट में दरसाया है। और यदि आपको ये however meaning in Hindi पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों या अपने करीबियों को भी जरुर शेयर करे ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके।
इस सब्द यानि however को लोग किस किस समय बोलचाल की भाषा में उपयोग करते हैं उसको जानना जरुरी है। इसका उपयोग लोग उस समय बोलचाल की भाषा या वार्तालाब के समय में बोलते हैं जब दूसरे को व्यक्त करना चाहते हैं “हालांकि, यद्यपि, मानो, तथापि” however,
English : however
हिन्दी मतलब : हालांकि
However जुड़े कुछ वाक्य हैं जो अक्सर हम बोलचाल की भाषा में उपयोग कर लेते हैं उसको मैंने नीचे दर्शाया है.
- Yesterday’s party was very good, many people had come there, however I reached late and could not enjoy the party fully – कल की पार्टी बहुत अच्छी थी काफी लोग वहां पे आये थे हालाँकि मैं देरी से पहुंचा और पार्टी का पूरा आनंद नहीं ले पाया.
- Every day people come and go and many people have fallen in that pit, however many people have complained about it, yet no one has repaired it. – आए दिन लोग आते-जाते रहते हैं और कई लोग उस गड्ढे में गिर जाते हैं, हालांकि कई लोगों ने इसकी शिकायत की है, फिर भी किसी ने इसकी मरम्मत नहीं की.
Read more:
- Nothing special meaning in Hindi- नथिंग स्पेशल मीनिंग इन हिंदी
- God bless you meaning in Hindi
- Crush Meaning in Hindi – क्रश मीनिंग इन हिंदी
- PHD full form
मुझे उम्मीद है विशेष रूप से however meaning in Hindi पे बनाया गया आर्टिकल आप लोगो को जरुर पसंद आया होगा. इस आर्टिकल में हाउएवर मीनिंग इन हिंदी से जुडी जानकारी के साथ और भी ऐसे बहुत से English के वाक्य हैं जो हम अपने जीवन में हमेसा बोलचाल की भाषा में उपयोग करते हैं. इसमे मैंने बहुत ही सरलता और आसानी से समझाने की कोसिस की है. अगर ये पोस्ट आप लोगों को पसंद आया हो तो दूसरों के साथ जरुर शेयर करें. मेरा पोस्ट पढ़ने के लिए आप लोग का बहुत धन्यबाद।